बिहार में बीजेपी नेता की पड़ोसी के घर में मिली डेड बॉडी, नाक और मुंह से निकल रहा था खून, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
बिहार के अररिया में बीजेपी नेता के उनके पड़ोसी के घर में शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा का शव उनके ही घर से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित उनके पड़ोसी के घर से बरामद किया गया है।
PATNA: बिहार के अररिया में बीजेपी नेता के उनके पड़ोसी के घर में शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा का शव उनके ही घर से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित उनके पड़ोसी के घर से बरामद किया गया है। शरीर पर किसी भी हथियार से कोई हमला किए जाने का निशान मौजूद नहीं है। केवल नाक और मुंह से खून निकल रहा था।
संदिग्ध हालत में मिली भाजपा नेता के शव पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि पलासी निवासी प्रकाश गुप्ता के घर में पप्पू का शव मिला है जहां कोई नहीं था। भाजपा जिलाध्यक्ष आरक्षी अधीक्षक (एसपी) से मिल हैं। एसपी ने भाजपा नेताओं से कहा है कि केस की हर एंगल से जांच होगी जिसमें हत्या भी शामिल है।
घटना की सूचना के बाद एसपी अमित रंजन, एएसपी रामपुकार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी, नगर थानेदार मनीष रजक के साथ-साथ बाकी टीम ने पड़ताल शुरू की। आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है। एसपी अमित रंजन ने कहा कि पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है। मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।