तेजस्वी यादव ने दिल्ली में मंच से पीएम मोदी को घेरा, बोले- प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार से मिलते हैं पीएम, लेकिन किसानों से नहीं
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को इंडिया गठबंधन की रैली आयोजित की गई, जिसमें पूर्व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार जैसे एक्टर से मिलते हैं, लेकिन देश के किसानों से मिलने का उनको समय नहीं हैं।
NEW DELHI: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में डुगडुगी बज चुकी है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां ने चुनावी मैदान में अपने राजनीतिक योद्दाओं को उतारने के साथ रैलियां करने में जुट चुकी है। दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को इंडिया गठबंधन की रैली आयोजित की गई, जिसमें पूर्व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार जैसे एक्टर से मिलते हैं, लेकिन देश के किसानों से मिलने का उनको समय नहीं हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि आज जहां दिल्ली की जनता से पूछना चाहते हैं वे लोग (BJP) नारा लगा रहे हैं टारगेट फिक्स कर रहे हैं। आपकी बार 400 के पार, ऐसा लग रहा है कि पहले से ही सेटिंग हो चुका है। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए थे उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे। पहली रैली हम लोगों ने पटना में की थी दूसरी मुंबई में की और तीसरी आज जो है दिल्ली में हो रही है। मैं बता दूं देश के कोने-कोने में जहां भी हम लोग जा रहे हैं वहां जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। आज हम सब लोग देश के लोकतंत्र, देश के संविधान, देश के भाईचारा बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से देश में बांटने का काम किया जा रहा है भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है, नफरत की राजनीति की जा रही है इसलिए हम सब नेता आपकी लड़ाई के लिए हम सब एकजुट हुए हैं। वे कुछ भी बोलेंगे, लेकिन एक बात तय है जनता ही मालिक है। आप मालिक हैं और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन बैठेगा?