बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो भाजपा नेता हमारे बेटी-बहुओं को उठा ले जाएंगे- भाई वीरेंद्र

बिहार का राजनीतिक गलियारा काफी दिनों से गरमाया हुआ है। नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने के बाद से आरजेडी लगातार उनपर हमलावर है। मंगलवार को आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो भाजपा नेता हमारे बेटी-बहुओं को उठा ले जाएंगे- भाई वीरेंद्र
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA:  बिहार का राजनीतिक गलियारा काफी दिनों से गरमाया हुआ है। नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने के बाद से आरजेडी लगातार उनपर हमलावर है। मंगलवार को आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर सिर्फ बीजेपी की सरकार बन जाएगी, तो भाजपा नेता घरों से हमारी बहू-बेटियों को उठा कर ले जाएंगे। बता दें कि आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने यह बयान IGIMS अस्पताल में बीजेपी नेता के पिस्टल लहराने के मामले पर दिया है।

बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल: आरजेडी विधायक ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, अब खुलेआम अस्पतालों में भाजपा के नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार बताएं कि अब कौन सा शासन चल रहा है ? उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जान गई है कि इस सरकार में जब सरकारी डॉक्टर और नर्स ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आवाम कैसे सुरक्षित हो सकती है।

भाई वीरेंद्र ने एनडीए की सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि बिहार सुशासन की सरकार है या जंगलराज है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को इस मामले पर बयान जारी करना चाहिए था। उन लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीएम को बीजेपी का साथ छोड़कर किसी मठ में जाकर साधू संत बन जाना चाहिए। सीएम नीतीश को सदन में जवाब देना होगा कि यहां सुशासन चल रहा है, कुशासन चल रहा है कि महा जंगल राज है?