बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को दिखाया आइना, कहा- बिहार में डबल इंजन NDA का महाचौपट जंगल राज
बिहार में अपराध को लेकर राजनीति तेज है। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन जारी करते हुए एकबार फिर बिहार की नीतीश सरकार को घेरने का काम किया है।
PATNA: बिहार में अपराध को लेकर राजनीति तेज है। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन जारी करते हुए एकबार फिर बिहार की नीतीश सरकार को घेरने का काम किया है। सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर बिहार में हो रहे अपराधों का डेटा जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के हर जिले से चीख और गोलियों की आवाज, ये है बिहार में डबल इंजन एनडीए का महाचौपट राज। उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियां और खून से सने अखबार दर्शा रहे हैं कि प्रदेश में महामंगलराज है। तेजस्वी ने लिखा, एनडीए के लिए मंगलराज की यही वास्तविक परिभाषा है।
तेजस्वी यादव ने जिले और घटना का जिक्र करते हुए अपराध पर सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा, मधुबनी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेगूसराय में महिला की हत्या हो गई। पटना में छात्र की हत्या कर दी गई। सिवान में एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या। बेगूसराय में युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
तेजस्वी ने आगे लिखा, सासाराम में युवक की हत्या, आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, पटना के मार्केट में 15 से 20 बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग। कांवड़ लेकर देवघर जा रहे युवक की बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में लूटपाट की कोशिश में चाकू मारकर हत्या। मोतिहारी में बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली। पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम में 20 मिनट में 20 करोड़ की लूटपाट हुई।