लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन, बिहार के कई हिस्सों में हीट वेव का असर

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन है। इससे बिहार समाचार पहले नामांकन पत्रों की जांच में 148 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाये गये।

लोकसभा चुनाव  के नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन, बिहार के कई हिस्सों में हीट वेव का असर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC 24 DESK- लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन, बिहार के कई हिस्सों में हीट वेव का असर 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन है। इससे बिहार समाचार पहले नामांकन पत्रों की जांच में 148 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाये गये। वहीं, 79 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये। उधर, राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में राज्य के 19 जिलों में अधिकतम तापमान चालीस डिग्री से उपर दर्ज किया गया I 

 तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार बिहार में 

लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। विभिन्न गठबंधन और राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए लगातार चुनावी सभाएं, रैली, रोड-शो और जनसंपर्क कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सीतामढ़ी में एनडीए प्रत्याशी देवेशचन्द्र ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। शाह ने कहा कि देश और राज्य का विकास एनडीए के विकास मॉडल पर ही निर्भर करता है। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर राज्य को पिछड़ेपन की ओर धकेलने का आरोप लगाया।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन है। इससे पहले नामांकन पत्रों की जांच में 148 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाये गये। वहीं, 79 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा संसदीय क्षेत्र से 19, पटना साहिब से 17, पाटलिपुत्र से 22, आरा से 14, बक्सर से 15, सासाराम से 10, काराकाट से 14 और जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से 17 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं। इधर, अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में सभी नौ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। इस चरण के तहत एक जून को मतदान होना है।

CIO एचआर श्रीनिवास ने सातवें चरण के चुनाव की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर. श्रीनिवास की अध्यक्षता में गुरुवार को भोजपुर के समाहरणालय कक्ष में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान आरा संसदीय क्षेत्र में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उप-चुनाव को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमो से किए जा रहे जागरूकता अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

बिहार के कई हिस्सों में हीट वेव का असर

राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में राज्य के 19 जिलों में अधिकतम तापमान चालीस डिग्री से उपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में कई स्थानों पर उष्ण दिवस की स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक एस. के. पटेल ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बनने के कारण नमीयुक्त हवा प्रदेश के दक्षिण-पूर्व भागों में प्रवेश कर रही है जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान इन भागों मंे तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। कुछ स्थाना  पर वज्रपात की भी आशंका है।