छोटे भाई को हिम्मत देने ईडी दफ्तर पहुंचे तेज प्रताप यादव, 4 घंटों से लगातार ईडी तेजस्वी से दाग रही सवाल

पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का हिम्मत बढ़ाने को ईडी ऑफिस के पहुंचे हैं। हालांकि उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं।

छोटे भाई को हिम्मत देने ईडी दफ्तर पहुंचे तेज प्रताप यादव, 4 घंटों से लगातार ईडी तेजस्वी से दाग रही सवाल

PATNA: लैंड फोर जॉब घोटाले मामले में पिता लालू यादव से 10 घंटे और 60 सवाल दागे जाने के बाद अब उनके छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से आज मंगलवार(30 जनवरी) को ईडी दफ्तर में पूछताछ चालू है। वहीं ईडी दफ्तर के बाहर राजद सिपाहियों का जहां भारी जमावड़ा लगा है तो वहीं पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई का हिम्मत बढ़ाने को ईडी ऑफिस के पहुंचे हैं। हालांकि उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को 9 बजे रात तक लालू यादव से ईडी दफ्तर में लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की गई थी। वहीं आज तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में बुलाया गया है। सोमवार को लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी मिसा भारती भी आई थी और आज तेजस्वी यादव के आने के लगभग 3 घंटे बाद तेज प्रताप यादव ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचे और कुछ देर मंदिर प्रांगण में रह कर फिर निकल गए। वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।