लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन, नवादा, भोजपुर के डीएम-एसपी को हटाया

बिहार में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव के साथ-साथ नवादा डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल पर एक्शन लिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन, नवादा, भोजपुर के डीएम-एसपी को हटाया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव के साथ-साथ नवादा डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल पर एक्शन लिया है। निर्वाचन आयोग ने चारों अधिकारियों को चुनावी कार्य से हटा दिया है। साथ ही आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी पर नहीं लगाने का निर्देश दिया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार, बिहार सरकार को भोजपुर और नवादा के डीएम और एसपी को हटाने का आदेश भेज दिया गया है। इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव को भी निर्देश दे दिया गया है। इसके साथ ही दोनों डीएम हटाए जाने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

इससे पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के गृह सचिव एस सिद्धार्थ को हटाने का आदेश दिया था। बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए गए थे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और गुजरात केंद्रीय सचिव को पद से हटा दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 को पूर्ण निष्पक्षिता स्वच्छता के साथ संपन्न कराने का आश्वासन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया था।