अपने दो दिवसीय दौरे के बाद आज पटना लौटेंगे सीएम नीतीश, आने से पहले भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से करेंगे मुलाक़ात...

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करेंगे. हाल में ही भारत सरकार ने उनको 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की घोषणा की है. जिसे लेकर सीएम उनसे मिलकर बधाई देंगे और बातचीत करेंगे. इसके बाद वो दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय भी जाएंगे. जहां पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

अपने दो दिवसीय दौरे के बाद आज पटना लौटेंगे सीएम नीतीश, आने से पहले भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से करेंगे मुलाक़ात...

PATNA : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली गए हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के अलावा तमाम बड़े नेताओं से मुलाक़ात किया हैं. वही आज पटना लौटने से पहले सीएम भाजपा नेता लाल कृष्णा आडवाणी से मुलाकात करने वाले हैं. दरअसल, बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी होना है. साथ ही लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग समेत अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात किया. 

इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करेंगे. हाल में ही भारत सरकार ने उनको 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की घोषणा की है. जिसे लेकर सीएम उनसे मिलकर बधाई देंगे और बातचीत करेंगे. इसके बाद वो दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय भी जाएंगे. जहां पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. 

बता दें, नीतीश कुमार 9 अगस्त 2022 को एनडीए से अलग हो गए थे और विपक्षी दलों को एकजुट करने के सूत्रधार भी बने थे। फिर अचानक मुख्यमंत्री ने महागठबंधन को छोड़कर 28 जनवरी को एनडीए का दामन थाम ली हैं. एनडीए में आने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूरी बनाते रहे हैं। नीति आयोग की बैठक से लेकर मुख्यमंत्री की बैठक में भी शामिल नहीं हो रहे थे लेकिन पिछले साल की-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में 7 सितंबर 2023 को शामिल हुए थे और पीएम से भी मिले थे. 

गौरतलब हो, सीएम नीतीश कुमार की पुरे 5 महीने बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात हुई. ये मुलाकात इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि 12 फरवरी को नीतीश कुमार विधानसभा में अपना विश्वास मत हासिल करेंगे और उनके पास 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

वही, अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाक़ात किया हैं. इससे पहले अमित शाह से उनकी दिसंबर में भी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के दौरान मुलाकात हुई थी. उस समय नीतीश कुमार महागठबंधन में थे और अब एनडीए में है.