सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद

बिहार में जहां एक तरफ शराबंदी वही दूसरी तरफ सूखे नशे का कारोबार बढ़ता जा रहे,गांजा की तस्करी भी लगातार हो रही है ताजा मामला सीतामढ़ी का है सुरसंड थाने की पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक गांजा के साथ दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है

सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - बिहार में जहां एक तरफ शराबंदी वही दूसरी तरफ सूखे नशे का कारोबार बढ़ता जा रहे,गांजा की तस्करी भी लगातार हो रही है ताजा मामला सीतामढ़ी का है सुरसंड थाने की पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक गांजा के साथ दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है । इस मामले में सुरसंड पुलिस इंस्पेक्टर लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि सुरसंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरि दुलारपुर के समीप कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान कुल 107 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्कर भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय थे।फिलहाल पुलिस ने जब्त गांजा और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।