पटना के चिड़ियाघर में लगी भीषण आग, 12 ई-रिक्शा जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पटना के चिड़ियाघर के परिसर में लगे ई रिक्शा में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 12 ई रिक्शा इसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पांच से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पटना के चिड़ियाघर में लगी भीषण आग, 12 ई-रिक्शा जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के चिड़ियाघर के परिसर में लगे ई रिक्शा में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 12 ई रिक्शा इसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पांच से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सचिवालय थाने की पुलिस समेत जू के पदाधिकारी और कई कर्मी भी मौके पर पहुंचे। तब तक आग की लपटों ने ई रिक्शा समेत कई पेड़ों को चपेट में ले लिया।पूछताछ के दौरान वन कर्मी ने बताया कि कंपाउंड में 12 ई रिक्शा को चार्ज के लिए लगाया गया था। चार्जिंग के दौरान ही आग लग गई। समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आग भयावह रूप ले सकती थी और जू को भी नुकसान पहुंच सकता था

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट