पटना में नवनिर्मित मकान से पुलिस को मिला युवक का शव, हाथ का नस कटा था, पास में गिरे मिले डिस्पोजल इंजेक्शन

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक नवनिर्मित मकान से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।

पटना में नवनिर्मित मकान से पुलिस को मिला युवक का शव, हाथ का नस कटा था, पास में गिरे मिले डिस्पोजल इंजेक्शन

PHULWARISHARIF/PATNA: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक नवनिर्मित मकान से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान आलवा कॉलोनी के निवासी मो. तमन्ना के रुप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर एफएसएल की टीम सहित डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है और आस-पास के इलाकों की सघनता से जांच जारी है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे दलबल के साथ फुलवारी शरीफ एएसपी दलबल के साथ इलाके की जांच कर रही है। फुलवारी शरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि युवक के हाथ पर किसी तेज़ धार से कटा गया है। परिवार वालों ने बताया है कि कल शाम से ही युवक गायब था। आज सूचना मिली कि एक नवनिर्माण मकान में शव मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।

इस संबंध में फुलवारी शरीफ एएसपी बिक्रम सिहाग ने बताया कि आलवा कॉलोनी निवासी मोहम्मद हैदर अली का पुत्र मोहम्मद तमन्ना कल शाम दोस्तों के साथ गया तो वापस नहीं आया, जहां आज उसका शव मिला है। मृतक के कलाई पर धारदार हथियार से नस कटा हुआ पाया गया है। वहीं उसके पास से डिस्पोजल सूई वगैरह गिरा हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है मृतक ड्रग वगैरह लेता हो जहां प्रथम दृष्टया कलाई पर नस कटने से हीं उसकी मृत्यु हुई होगी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए छानबीन में जुटी हुई है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट