बिहार में जंगलराज रिटर्नस...अपराधियों ने अकाउंटेंट की गोली मारकर की हत्या, कहां सो रही पुलिस..?
बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है।
MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने लूट की नीयत से इस अपराधिक घटना को अंजाम दिया है। घटना कांटी में एनएच 27 पर छपरा काली मंदिर के पास की है। बदमाशों ने शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूर्वी चंपारण के तेतरिया प्रखंड में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार उर्फ चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी। चंदन अपने कार्यालय से कोल्हुआ पैगम्बर पुर स्थित आवास आ रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने एक किलोमीटर तक पीछा कर साइड से गोली मारी। बाजू को छेदते गोली सीने में लगी। लूटपाट के दौरान वारदात को अंजाम देने की आशंका है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर उनकी बाइक स्टैंड पर लगी थी और वह नीचे गिरे हुए थे। कुछ दूरी पर गश्ती पर मौजूद कांटी थाने की पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। जहां उनकी मौत हो गई। चंदन का मोबाइल गायब है, जबकि लैपटॉप और बाइक घटनास्थल से मिले हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि लूटपाट और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
चंदन के चाचा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चंदन मोतीपुर के मुशहरी गांव के थे। कोल्हुआ पैगंबरपुर में चार साल पहले मकान बनाया था। चंदन दो भाई में छोटे थे। उनके दो बच्चे हैं। पति की मौत की सूचना पर पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में बीते कई घंटों से बिजली गुल है। अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस इलाके में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई। डीएसपी अभिषेक कुमार ने कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है। गश्ती को बढ़ा दिया गया है। जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे।