नवादा में बाइक लुटेरों को एसआईटी ने यहां से उठाया, ये सभी बदमाश मिलकर करते थे वारदात
मारपीट कर बाइक लुटने वाले बदमाशों को एसआईटी ने चंद घंटे में गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के चंद घंटे बाद ही लुटेरों को दबोच लिया और लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली के समीप सोमवार की रात लगभग 11 बजे एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने मारपीटकर उसकी बाइक लूट ली थी।

NAWADA : मारपीट कर बाइक लुटने वाले बदमाशों को एसआईटी ने चंद घंटे में गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के चंद घंटे बाद ही लुटेरों को दबोच लिया और लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली के समीप सोमवार की रात लगभग 11 बजे एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने मारपीटकर उसकी बाइक लूट ली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया।
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया गांव निवासी किशोर कुमार मुर्मू के पुत्र अभिषेक कुमार हरदिया पंचायत के भौर गांव स्थित विकास भट्ठा से काम करके वापस अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में चितरकोली के समीप बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर बाइक लूट ली। पीड़ित ने डायल 112 के पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी। डायल 112 की टीम ने घायल व्यक्ति का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करा रजौली थाने को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम में अपर थानाध्यक्ष एसआई अजय कुमार, पीएसआई सचिन कुमार, एएसआई जयशंकर पांडेय एवं सशस्त्र बल में सिपाही सूरज कुमार तांती व सोनू कुमार शामिल थे। एसआईटी की टीम ने स्थानीय चौकीदार मनोज कुमार एवं चौकीदार पुत्र विनोद कुमार की मदद से सोमवार की पूरी रात छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में एसआईटी ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई।
साथ ही, लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चितरकोली गांव निवासी विकास कुमार, गौदाम सिंह, अवधेश कुमार एवं कसयाडीह गांव निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया तथा कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। पूछताछ बाद बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट