बिहार में बीजेपी नेता ने खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

इस वक्त की बड़ी खबर सिवान से निकलकर सामने आ रही है, जहां बीजेपी नेता ने खुद को ही गोली से उड़ाकर आत्महत्या कर लिया। बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई है।

बिहार में बीजेपी नेता ने खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर सिवान से निकलकर सामने आ रही है, जहां बीजेपी नेता ने खुद को ही गोली से उड़ाकर आत्महत्या कर लिया। बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नाथू छाप पंचायत के मीरपुर गांव निवासी सुरेश गिरी के पुत्र अरविंद गिरी आज अचानक गांव के ही फुलवारी में अपने आप को गोली मार कर खुदकुशी कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा कि अरविंद गिरी को गोली लगी है। उसके पास में ही एक रिवाल्वर पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां सूचना मिलते ही दलबल के साथ सदर एजीपीओ मौके पर पहुंचे और घायल को कब्जे में लेकर सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव के मुखिया दिनेश ओझा ने बताया कि ''मृतक का गांव में ही जनरल स्टोर चलता है और वह भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष भी हैं। उनकी पत्नी एएनएम हैं जो सारण जिले के एकमा स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड हैं। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है जो राजस्थान में जॉब करते हैं।'' खबर लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल सका था।