पति ने ही कराई थी एशिया अस्पताल की संचालिका की हत्या, सुरभि राज के मर्डर में पति-देवर समेत पांच गिरफ्तार
सुरभि की हत्या का सस्पेंस मंगलवार को पुलिस ने खत्म कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि पति राकेश रौशन उर्फ चंदन ही था। अस्पताल की 30 वर्षीया नर्स से अफेयर का विरोध करने के कारण उसने सुरभि राज की हत्या कराई थी। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पटनासिटी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा हुआ।

PATNA : सुरभि की हत्या का सस्पेंस मंगलवार को पुलिस ने खत्म कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि पति राकेश रौशन उर्फ चंदन ही था। अस्पताल की 30 वर्षीया नर्स से अफेयर का विरोध करने के कारण उसने सुरभि राज की हत्या कराई थी। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पटनासिटी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस को शक पहले से था, लेकिन पुलिस पूरी साक्ष्य एकत्र कर लेना चाह रही थी। वारदात स्थल से साक्ष्य मिटाने की कोशिश, कॉल डिटेल और सुरभि राज द्वारा पति पर नजर रखने के लिए कर्मियों को लगाये जाने के बाद स्पष्ट हो गया था कि कातिल कौन है। फिर भी पुलिस पूरी तरह से वैज्ञानिक अनुसंधान कर संतुष्ट हो जाना चाह रही थी। सुरभि राज की हत्या में पुलिस ने सुरभि के पति राकेश रौशन उर्फ चंदन, देवर रमेश कुमार उर्फ अतुल कुमार, अस्पताल की एक महिला नर्स, अनिल कुमार उर्फ मसूद आलम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सनसनीखेज मर्डर का प्लानर पति ही निकला है।
बता दें कि शनिवार को ही सुरभि राज के चैंबर में सात गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। अस्पताल स्टाफ द्वारा गोलियों की आवाज नहीं सुनने और सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण इस हाईप्रोफाइल मर्डर का सस्पेंस गहरा गया था। हालांकि पुलिस की जांच में यह साफ हो गया था कि इसमें कोई अपना ही शामिल है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को साफ पता चल गया था कि खेल अंदर से ही खेला गया है। हत्या की जगह के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे और वारदात के बाद सबूत मिटाने के लिए कमरे को धोया भी गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बात आई थी कि हत्या से पहले सुरभि के साथ मारपीट भी की गई थी। पिटाई के बाद उसे साइलेंसरयुक्त रिवाल्वर से गोली मारी गई थी।