पटना में युवक का शव मिलने से सनसनी, एक सप्ताह से गायब था लड़का, क्या कर रही थी पुलिस..?
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां शहर के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के वाल्मी के पास एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान राजीव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां शहर के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के वाल्मी के पास एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान राजीव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि एक सप्ताह से मेरा भाई गायब था। जिसकी शिकायत राजीव नगर थाना में दर्ज कराई गई थी। सुबह में अखबार के माध्यम से खबर मिली की फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एक शव मिला है, जिसकी पहचान करने के लिए हमलोग एम्स पहुंचे, बेल्ट के मध्यम से युवक की पहचान की गई। इस मामले में पुलिस ने बहुत बड़ी लापरवाही अपनाई है। उनको भाई पर किया गया लास्ट कॉल का डिटेल भी दिया गया, फिर भी पुलिस ने इस मामले की जांच नहीं की है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट
pranavprakash012345