पालीगंज में लालू परिवार समेत कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, रामकृपाल यादव के लिए मांगा वोट

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को 8वीं बार बिहार के दौरे पर पटना में हैं। पीएम ने पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में वोट मांगा।

पालीगंज में लालू परिवार समेत कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, रामकृपाल यादव के लिए मांगा वोट
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को 8वीं बार बिहार के दौरे पर पटना में हैं। पीएम ने पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में वोट मांगा। प्रधानमंत्री मोदी ने पालीगंज में जनसभा को संबोधित किया है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था को लेकर पीएम ने लालू परिवार पर निशाना साधा. इस सीट पर रामकृपाल यादव और आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती के बीच मुकाबला है. 2014 और 2019 में रामकृपाल ने नजदीकी मुकाबले में मीसा को शिकस्त दी थी. 2014 से 2019 के बीच रामकृपाल यादव केंद्र में मंत्री भी रहे थे. हालांकि इस बार का मुकाबला पिछली दोनों बार से अधिक कड़ा बताया जा रहा है.