सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट किया पेश, सीएम नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री की ठोकी पीठ
बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार ने आज आखिरी बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया है.

PATNA: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार ने आज आखिरी बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया है. आरजेडी ने सरकार से मांग की है कि 500 में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये दिए जाए.
नीतीश सरकार का यह बजट मुख्य तौर से शिक्षा, महिलाओं के विकास और बिहार में उद्योगों पर केंद्रीत रहा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी के मंत्र सबका साथ और सबका विकास के अलावा सीएम नीतीश के संकल्प की प्रशंसा की। बिहार बजट 2025 में सबसे अधिक शिक्षा पर 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य में 20 हजार करोड़ रुपये और सड़क मद में 17 हजार करोड़ खर्च होगा। बजट में गृह विभाग को 17831 करोड़, ग्रामीण विकास को 16043 करोड़, ऊर्जा विभाग को 13484 करोड़ और समाज कल्याण विभाग, एससी एसटी, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा को 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किया गया है।