पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा को बताया बंदर, बोले- महाकुंभ में 55-60 करोड़ लोगों ने स्नान किया, गिनती किसने की..?

देश में प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर धूम मचा है। ऐसे में बागेश्वर बाबा की माने तो अभी तक करीब 55 से 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है।

पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा को बताया बंदर, बोले- महाकुंभ में 55-60 करोड़ लोगों ने स्नान किया, गिनती किसने की..?

BEGUSARAI: देश में प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर धूम मचा है। ऐसे में बागेश्वर बाबा की माने तो अभी तक करीब 55 से 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है। जिसपर पलटवार करते हुए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो लोग दावे कर रहे हैं कि 55-60 करोड़ अब तक स्नान कर चुके हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि किसने गिनती की है. पप्पू ने सवालिया लहजे में पूछा कि जब मरने वालों की संख्या कोई सही-सही नहीं बता सकता तो फिर नहाने वालों की गिनती कैस हो गई?

पटना से अपने संसदीय क्षेत्र जाने के दौरान बेगूसराय में मीडिया से मुखातिब होते हुए पप्पू यादव ने कहा कि महाकुंभ हमारी आस्था से जुड़ा है. जहां तक बाबा बागेश्वर की बात है तो वह ऐसे बाबाओं को महत्व नहीं देते हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे बाबा 'बंदर' की तरह हैं, जो उछल-कूदकर बयानबाजी करते रहते हैं. पप्पू ने कहा कि जब बाबा बागेश्वर के मां-बाप पैदा भी नहीं हुए थे, तब से कुंभ चला आ रहा है.

पप्पू यादव ने कहा कि हमको तो समझ में नहीं आता कि आपलोग कौन-आगेश्वर-बागेश्वर की बात करते हैं. जब इसका मां-बाप भी पैदा नहीं हुए थे, तब से कुंभ होता है. इसको क्या पता? ऐसे बाबाओं को हम बंदर कहते हैं. कितने करोड़ कुंभ में चले गए, ये कौन गिन लिया है?