पटना में जीपीओ कर्मचारी से दिनदहाड़े 1 लाख की लूट, बैग छीनकर अपराधी हुए फरार, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े जीपीओ के रिटायर्ड कर्मी से 1 लाख रुपये छिनतई कर फरार हुए है। घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति आनन-फानन में कोतवाली थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी

पटना में जीपीओ कर्मचारी से दिनदहाड़े 1 लाख की लूट, बैग छीनकर अपराधी हुए फरार, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

PATNA: बिहार में अपराधियों का तांडव उबाल मार रहा है। जिस जिले में नजर दौड़ाइए वहीं मर्डर, लूट, छीनतई या रेप की घटनाएं दिनदहाड़े हो रहे हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी पटना तो मानो अपराध का हॉटस्पॉट बना हो। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत जीपीओ के पास से निकलकर सामने आया है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े जीपीओ के रिटायर्ड कर्मी से 1 लाख रुपये छिनतई कर फरार हुए है। घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति आनन-फानन में कोतवाली थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।

बताते चलें कि इन दिनों राजधानी में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बीते दिनों भी कई थाना क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती अपराधियों ने दे डाली है। वहीं शनिवार के दिन एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े जीपीओ के रिटायर कमी से जीपीओ से घर जाने के दौरान जीपीओ के पास पैसे से भरा बैग की छिनतई कर फरार हुए हैं। फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी  में जुटी  है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट