पटना में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दबंगों ने 30 महादलित के घरों को जेसीबी से ढाह दिया

फुलवारी शरीफ के इसमाइलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर 30 महादलित घरों को ध्वस्त कर दिया गया।

पटना में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दबंगों ने 30 महादलित के घरों को जेसीबी से ढाह दिया

PATNA: फुलवारी शरीफ के इसमाइलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर 30 महादलित घरों को ध्वस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास को मिला तो 5 सदस्य टीम के साथ इसमाइलपुर के दौरा किया। पीड़ित परिवारों ने बताया कि कोई नोटिस नहीं दिया गया है। वहां पर कुरकुरी पंचायत के मुखिया रवि ने बताया कि हमको जानकारी में नहीं है। गांव के लोगों का कहना है की गांव के ही सामंत विकास सिह पिता वालेशवर सिंह अशोक सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुमन सिंह, अंकित सिंह ने बुलडोजर से घर तोड़ा और गाली गलौज किया।

इनका टूटा घर

बालेसर दास, धरमदेव दास, जगेसर दास, सवीता देवी, रिता देवी रामशरन दास, टुनटुन मांझी, ढोढु मांझी, रंजीत मांझी, छोटन मांझी, बिजय मांझी,मितलेश मांझी, गरीवन पासवान, चंदन पासवान, बिलास पासवान, लालु पासवान, सहित 30 घरों को तोड़ दिया है।

भाकपा माले प्रखंड सचीव गुरुदेव दास ने घटना के निंदा करते हुए कहा कि सभी सामंतो पर केस दर्ज किया जाए। सीएम नीतीश को रोड से आना है इसी नाम पर महादलितों पर भाजपाई गुंडे ने हमला किया है। जांच दल में सामील का0 सरीफा मांझी देवी, लाल पासवान, साधु सरन प्रसाद, सुरेंद्र मांझी, ब्रिजा नंद मांझी, पीड़ित परिवार रामशरन दास ने बताया की चावल दाल हटाने के लिए कहे कहा की सब भसा दो दाल 3  मन चावल 2 किटल धान 4 बोरा सभी सामना मिटी मे मिलादिया है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट