अरण्य अभियान के तहत मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया आकाशीय वृक्षारोपण, ड्रोन की मदद से गिराए 25 हजार पौधों के बीज
जिले रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत के रतनपुर गांव के समीप स्थित पहाड़ी पर प्राकृतिक पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पर्यावरण को सुरक्षित एवं सुदृढ़ बनाने को लेकर अरण्य अभियान के तहत आकाशीय वृक्षारोपण किया।
NAWADA : जिले रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत के रतनपुर गांव के समीप स्थित पहाड़ी पर प्राकृतिक पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पर्यावरण को सुरक्षित एवं सुदृढ़ बनाने को लेकर अरण्य अभियान के तहत आकाशीय वृक्षारोपण किया। इस दौरान मंत्री ने अपने हाथों से ड्रोन द्वारा 25000 पौधों का बीज ड्रोन के सहारे पहाड़ी पर छिड़काव किया।
इस दौरान डीडीसी नवादा दीपक कुमार मिश्र, डीएफओ संजीव रंजन, एसडीओ आदित्य कुमार पियूष एसडीपीओ गुलशन कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन भी मौजूद रहे।
मंत्री ने बताया कि पर्यावरण से संबंधित चुनौती को अवसर में बदलने को लेकर पर्यावरण एवं वन विभाग ने भारत कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से रतनपुर स्थित पहाड़ी पर ड्रोन के माध्यम से नीम शीशम खैर समेत पांच प्रकार के 25000 बीजों का छिड़काव किया गया है। य़ह बीज बारिश के दिनों में अंकुरित होकर पेड़ का रूप धारण करेगी। जो पहाड़ अभी नंगा दिख रहा है, वह हरे भरे पेड़ों से आच्छादित हो जाएगा।
मंत्री ने बताया कि वन विभाग के प्रयास के बाद अवैध उत्खनन पर काबू पाया गया है। साथ ही कहा कि बिहार में अधिक से अधिक वनों के विस्तार को लेकर अरण्य अभियान के तहत दक्षिणी बिहार के तीन जिलों औरंगाबाद, नवादा एवं गया में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आकाशीय वृक्षारोपण किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि भविष्य में दक्षिण बिहार के पहाड़ों से गिरे शेखपुरा, लखीसराय, रोहतास, जहानाबाद, जमुई आदि आदि जिलों में भी आकाशीय वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व औरंगाबाद में स्थित उमगा पहाड़ी पर 25000 बीजों का छिड़काव किया गया है। मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को गया जिले के पहाडियों पर एक लाख बीजों का छिड़काव किया जाना सुनिश्चित है।
जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधि को मंत्री ने नकारा : बिहार सरकार मंत्री से जंगली क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि से संबंधित सवाल पूछे जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी तबके के लोगों का विकास किया जा रहा है। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। सुदूरवर्ती क्षेत्र में ग्रामीणों की आजीविका हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा था कि नवादा में पहले नक्सली हुआ करते थे, अब नवादा जिला नक्सली मुक्त है और यहां किसी प्रकार की नक्सली गतिविधि नहीं देखी गई है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट