धरने पर बैठे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- भाजपा नहीं चाहती रिक्शा चलाने और नाला साफ करने वालों को मिले आरक्षण..

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नहीं चाहते है कि रिक्शा चलाने, नाला साफ करने वालों को आरक्षण मिले। बीजेपी के लोग चाहते हैं जो लोग नीचे हैं, वह जिंदगी भर नीचे ही रहे और उनका विकास नहीं हो

धरने पर बैठे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- भाजपा नहीं चाहती रिक्शा चलाने और नाला साफ करने वालों को मिले आरक्षण..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में जातीय जनगणना को नौवीं अनूसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आज रविवार को राष्ट्रीय जनता दल पूरे राज्य में धरना दे रहे हैं. बिहार में हुए जातीय गणना के बाद 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर आज बिहार के 38 जिलों में आरजेडी की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। पटना में तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नहीं चाहते है कि रिक्शा चलाने, नाला साफ करने वालों को आरक्षण मिले। बीजेपी के लोग चाहते हैं जो लोग नीचे हैं, वह जिंदगी भर नीचे ही रहे और उनका विकास नहीं हो। चंद लोगों को ही मलाई खाने का अधिकार है।

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर केंद्र को अपना समर्थन नहीं दे तो मोदी सरकार गिर जाएगी। इसके बावजूद नीतीश कुमार चुप क्यों है। नीतीश कुमार सिर्फ चुप रहने के लिए बने है या काम भी करेंगे? नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि हम लोगों को बहुत गालियां दी जाती है। जितनी ज्यादा गालियां दी जा रही है, हम लोग उतने ज्यादा मजबूत हो रहे हैं।

इस दौरान अशोक चौधरी का नाम लिए बगैर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज भी लोग जाति को लेकर गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे जिस जाति में गरीबी हो, उसे मिटाने का प्रयास होना चाहिए।

वहीं धरने पर बैठे राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि 'राज्य सरकार के नकारात्मक रवैए और न्यायालय में सही तरीके से बातों को नहीं रखने के कारण कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया है। यदि इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कर लिया जाता है तो न्यायिक प्रक्रिया पर खुद से रोक लग जाएगी।'

उन्होंने कहा कि आरक्षण और जातीय जनगणना की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। आरक्षण जब तक नहीं मिलेगा, लालू प्रसाद के निर्देश और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सड़क से लेकर सदन तक अभियान को जारी रखेगी।