मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हुए राजद विधायक, कहा- पर्दे में रहने दो पर्दा न हटाओ पर्दा जो हट गया तो भेद खुल जाएगा...
राजद के विधायक ने कहा की नीतीश कुमार बहुमत साबित करेंगे या नहीं इस राज को राज ही रहने दीजिये. आगे बस देखते रहिए क्या - क्या होता है. पर्दे में रहने दो पर्दा न हटाओ पर्दा जो हट गया तो भेद खुल जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा- आगे खेल होगा या क्या होगा आप देखते रहिएगा. इससे अधिक इस विषय में नहीं कहा जा सकता है.
PATNA : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से मुलाक़ात करने दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.आज यानी बुधवार को सीएम नीतीश विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. सीएम नितीश कुमार का पीएम मोदी से मलकात के बाद बिहार में बनी इस नई सरकार का फ्लोर टेस्ट भी होना है. इस बीच राजद के विधायक ने नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
बता दें, राजद के विधायक ने कहा की नीतीश कुमार बहुमत साबित करेंगे या नहीं इस राज को राज ही रहने दीजिये. आगे बस देखते रहिए क्या - क्या होता है. पर्दे में रहने दो पर्दा न हटाओ पर्दा जो हट गया तो भेद खुल जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा- आगे खेल होगा या क्या होगा आप देखते रहिएगा. इससे अधिक इस विषय में नहीं कहा जा सकता है. अब फ्लोर टेस्ट है तो हमलोग उसमें शामिल होंगे.
मालूम हो, राजद विधायक ने कहा- नीतीश कुमार का एजेंडा रोजगार नहीं होता उनका एजेंडा कुछ और होता है यह चीज आप लोग भी जानते हैं. उनके सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार होते हैं. यह हमलोग लोग नहीं बल्कि सभी लोग कहते हैं आपलोग कहीं भी किसी से भी मालूम कर सकते हैं. उन्होंने कहा, आपको खुद भी सच मालूम होगा. राजद विधायक ने बताया जितना भ्रष्टाचार नीतीश कुमार के राज में हुआ है 2005 से लेकर अभी तक बीच में हम लोग भी आए हैं और गए हैं लेकिन देश और दुनिया में इतना भ्रष्टाचार कहीं नहीं हुआ होगा जितना नीतीश कुमार के शासनकाल में हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा की इतना ब्यूरोक्रेसी कभी हावी नहीं हुआ होगा जितना आज हुआ है.