मानव तस्करी मामले में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 महिला समेत 10 गिरफ्तार, होमियोपैथ डॉक्टर भी शामिल

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पटना पुलिस को मानव तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस ने 4 महिला सहित कुल 10 मानव तस्करों को दबोचा है। जिसमें एक होमियो पैथिक डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल है। वहीं डॉक्टर नवीन कुमार फरार होने सफल रहा।

मानव तस्करी मामले में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 महिला समेत 10 गिरफ्तार, होमियोपैथ डॉक्टर भी शामिल

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। राज्य में अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पटना पुलिस ने मानव तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 4 महिला सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

वहीं इन आरोपियों में एक होमियों पैथिक डॉक्टर और एक नर्स भी है। बताया जा रहा है कि आरोपी 2 नवजात शिशुओं को तस्करी कर ले जा रहे थे। वहीं दानापुर के खगौल थाना ने तस्करों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है। बताया जा रहा कि एक तस्कर डॉक्टर नवीन कुमार फरार है। वहीं इस मामले में किसी बड़े नेटवर्क के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अभिनव धीमान मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस 4 महिला सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों नवजात बच्चों को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर परमानंद इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं। बख्तियारपुर और बाईपास स्थित अस्पताल से मानव तस्करी का कारोबार चल रहा था।  इस मामले में दो हॉस्पिटल का नाम सामने आया है। पुलिस ने कहा कि दोनों हॉस्पिटल को सिल किया जाएगा

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट