2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग इस दिन करेगा ऐलान, इतने बजे होगी प्रेस कांफ्रेंस

बिहार समेत पूरे देश में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनावी योद्धाओं को मैदान में उतार रही है। रैलियों का दौर शुरु हो चुका है। इन्हीं सबके बीच चुनाव आयोग कल यानि शनिवार को 2024 लोकसभा चुनाव समेत कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी

2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग इस दिन करेगा ऐलान, इतने बजे होगी प्रेस कांफ्रेंस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NEW DELHI: बिहार समेत पूरे देश में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनावी योद्धाओं को मैदान में उतार रही है। रैलियों का दौर शुरु हो चुका है। इन्हीं सबके बीच चुनाव आयोग कल यानि शनिवार को 2024 लोकसभा चुनाव समेत कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार (16 मार्च) को दोपहर के 3 बजे आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी.

चुनाव आयोग के आधकारिक हैडल सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @SpokespersonECI द्वारा पोस्ट कर लिखा गया, '#आमचुनाव2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा'.

आपको बता दें कि चुनाव आयुक्त के रूप में चुने जाने के बाद शुक्रवार को ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने कार्यभार संभाल लिया. इसके बाद चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई, यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली. इसी बैठक में चुनावों की तारीखों को लेकर अहम फैसला लिया गया. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग जाएगी।