‘वेलमैटिक हेल्थ केयर सम्मान’ समारोह में लगा मंत्रियों का जमावड़ा, ‘हेल्थ वॉरियर्स सम्मान’ से सम्मानित हुए चिकित्सक
वेलमैटिक हेल्थ केयर प्रा. लि. के सहयोग से एनबीसी 24 न्यूज प्रा.लि. के द्वारा बुधवार को बिहार हेल्थ वॉरियर्स अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमी गांधी स्थित होटल मौर्या के अशोका हॉल में किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम, कानून एवं न्याय मंत्री शमीम अहमद समेत कंपनी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
PATNA: वेलमैटिक हेल्थ केयर प्रा. लि. के सहयोग से एनबीसी 24 न्यूज प्रा.लि. के द्वारा बुधवार को बिहार हेल्थ वॉरियर्स अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमी गांधी स्थित होटल मौर्या के अशोका हॉल में किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम, कानून एवं न्याय मंत्री शमीम अहमद समेत कंपनी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे देश-दुनिया को बड़ी सीख दी है। कोरोना काल के दौरान करीब 100 डॉक्टरों ने निडरता के साथ अपनी ड्यूटी करते कोरोना संक्रमित होने के कारण अपनी जान दे दी। प्रदेश में करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई। लेकिन इस दौरान बिहार सरकार, अस्पताल और डॉक्टर्स ने डटकर सामना किया। कोरोना काल के दौरान जब लोगों के बीच जाकर काम कर रहा था तो लोग बोलते थे कि कोरोना हो जाएगा, लेकिन कोरोना कब आया कब गया समीर महासेठ को पता नहीं चला। हम बिहार के सभी 38 जिलों को टॉप 5 टू 10 में लाना चाहते हैं। जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा देश आगे नहीं बढ़ेगा।
वहीं कार्यक्रम के दौरान कानून एवं न्याय मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो देश के साथ ही विदेशों में भी मान्यता प्राप्त है। आयुर्वेद का जितना विकास होगा उतना ज्यादा हम निरोग रहेंगे। वहीं इस मौके पर कंपनी के एमडी मुस्तुफा हुसैन ने कहा कि हमारी कंपनी कई दशकों से कार्यरत है और लगातार नए-नए उत्पादों को पेश कर रही है। हुसैन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को कंपनी एक योद्धा मानती है। इस क्रम में उनका सम्मान करना अपना नैतिक जिम्मेदारी मानती है। इसी सिलसिले में आज 8 नवम्बर को होटल मौर्या के अशोका हॉल में बिहार हेल्थ वॉरियर्स अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया है। हुसैन ने आगे कहा है कि कंपनी दर्द निवारक दवाएं बनाती है। साथ ही मधुमेह, फुड सप्लीमेंट, बेलपॉवर कैप्सूल, जैसे उत्पाद भी हमारे पास है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कंपनी अपना नेटवर्क तैयार कर रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोगमुक्त किया जा सके। कंपनी की दवाएं आनलाइन साइटों के जरिए भी उपलब्ध है। कंपनी रोजगार सृजन भी कर रही है. जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
सम्मान समारोह में पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अहमद अब्दुल हई, पीएमसीएच के प्राचार्य प्रो डॉ. विद्यापति चौधरी, डॉ. मनीष मंडल (चिकित्सा अधीक्षक)आईजीआईएमएस, डॉ. महेश प्रसाद पीएमसीएच, डॉ. नीलू प्रसाद, आस्था लोक अस्पताल, डॉ. सीएम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, (एम्स), राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्राचार्य वैद्य दिनेश्वर प्रसाद, वैद्य मधुरेन्द् पाण्डेय, डॉ. सारिका राय, डॉ. अमूल्य सिंह सहित कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।