नीतीश कुमार आज शाम 7 बजे ही देंगे इस्तीफा, जेडीयू ने सभी विधायकों को बुलाया पटना- सूत्र
बिहार के राजनीतिक गलियारे से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को बेचैन करने वाली खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार आज शाम(27 जनवरी) को ही इस्तीफा दे सकते हैं।
PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को बेचैन करने वाली खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार आज शाम(27 जनवरी) को ही इस्तीफा दे सकते हैं। बीजेपी लालू यादव को कोई भी मौका नहीं देना चाहती। क्योंकि दूसरी बार नीतीश कुमार से धोखा खाने के बाद लालू-तेजस्वी इस बार आसानी से सत्ता से दूर नहीं होना चाहते। लालू यादव भी इसबार तिकड़मबाजी में लगे हुए हैं। लालू यादव को 8 और विधायकों की दरकार है, जिसे साधने में वो पिछले 24 घंटे से जुटे हुए हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं आती दिख रही है।
आपको बता दें कि लालू यादव हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी को साधने में जुटे हुए हैं। हम पार्टी के पास 4 विधायक हैं। सूत्रों की मानें तो आरजेडी सुप्रीमो की ओर से जीतन राम मांझी के बेटे सुमन मांझी के लिए डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। वहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि जीतन राम मांझी को सीएम पद का भी ऑफर दिया गया है। लेकिन जीतन राम मांझी भी बिहार की राजनीति के मंझे खिलाड़ी माने जाते हैं। राजनीतिक जानकरों की मानें तो जीतन राम मांझी लालू के साथ तभी जाएंगे जब लालू यादव के साथ 120-121 विधायक हो जाएंगे। मतलब जब तक मांझी पक्के नहीं हो जाते तब तक वो खिसकने के बारे में सोचेंगे नहीं।