पटना पहुंचे राहुल हुए गदगद, खुले मैदान से लगाई मोदी की क्लास...

राहुल गाँधी ने कहा कि- राजनीति का नर्व सेंटर है बिहार. देश में जब भी कोई बड़ा बदलाव होने वाला होता है तब बिहार से ही तूफान उठता है. अदानी से लेकर अग्निवीर और जातीय जनगणना से किसानों के मुद्दे तक राहुल गांधी ने भाजपा को जमकर घेरा.

पटना पहुंचे राहुल हुए गदगद, खुले मैदान से लगाई मोदी की क्लास...

पटना : कल यानी रविवार को पटना के गाँधी मैदान में महागठबंधन के ओर से जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए देश क तमाम नेता आये. वही, इस महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी शामिल हुए और उन्होंने लोगो को सम्बोधित भी किया. राहुल गाँधी के मंच पर पहुंचते ही उनके समर्थन में नारे लगने लगे.

इस दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि- राजनीति का नर्व सेंटर है बिहार. देश में जब भी कोई बड़ा बदलाव होने वाला होता है तब बिहार से ही तूफान उठता है. अदानी से लेकर अग्निवीर और जातीय जनगणना से किसानों के मुद्दे तक राहुल गांधी ने भाजपा को जमकर घेरा.

साथ ही राहुल गाँधी ने कहा कि- 73 प्रतिशत आबादी वाले पिछड़े, दलित, आदिवासी और गरीब जनरल कास्ट के लोगों ने ने मोदी का क्या बिगाड़ा है? इनकी गिनती से मोदी डर क्यों रहे हैं? अदानी जैसे उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया लेकिन बदहाली की मार झेल रहें किसानों का कर्जा माफ करने में इन्हें बड़ी परेशानी हो रही है. मोदी का काम किसानों के रास्ते में सिर्फ कांटे लगवाना है. MSP को लेकर किसान सड़कों पर आंदोलित हैं लेकिन मोदी जी को फिक्र सिर्फ चुनाव की है. साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेस का वादा है कि केंद्र में सरकार बनते ही किसानों को MSP की लीगल गारंटी मिलेगी.