CAA पर रोक लगाने के लिए ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, एनआरसी और सीएए को कहा अपवित्र गठजोड़...

नागरिकता संशोधन अधिनियम के साथ ही ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एनआरसी का मामला उठाते हुए शीर्ष अदालत से अपील की है कि सीएए पर तुरंत रोक लगाई जाए. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि सीएए के बाद देश में एनआरसी आने वाला है और ये दोनों का अपवित्र गठजोड़ है.

CAA पर रोक लगाने के लिए ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, एनआरसी और सीएए को कहा अपवित्र गठजोड़...

DELHI: पुरे देश में सीएए लागू होने के बाद इसका पुरजोर विरोध हो रहा है. विपक्ष के साथ साथ मुस्लिम संगठन इस कानून का विरोध कर रहे हैं. पिछले दिनों मुस्लिम संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसपर रोक लगाने की मांग की थी. इस कड़ी में अब एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी ने भी सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया हैं. 

बता दें, नागरिकता संशोधन अधिनियम के साथ ही ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एनआरसी का मामला उठाते हुए शीर्ष अदालत से अपील की है कि सीएए पर तुरंत रोक लगाई जाए. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि सीएए के बाद देश में एनआरसी आने वाला है और ये दोनों का अपवित्र गठजोड़ है. साथ ही उनका आरोप है कि एनआरसी के जरिए भारतीय मुसलमानों को निशाना बनाए जाने की योजना है.

मालूम हो, असदुद्दीन ओवैसी ने संशोधित कानून को संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया है और कहा है कि यह कानून 14, 25 और 21 का उल्लंघन करता है. ऐसे में जब तक इस मामले की सुनवाई होती है तब तक इस कानून के लागू होने पर रोक लगा देनी चाहिए. इससे पहले दो मुस्लिम संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीएए पर रोक लगाने की मांग की थी और इस कानून को असंवैधानिक बताया था.