बिहार में अपराधियों का तांडव नहीं थम रहा, मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की सिर में गोली मारकर की हत्या

मुजफ्फरपुर में बीती रात मंगलवार(30 जनवरी) को अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बिहार में अपराधियों का तांडव नहीं थम रहा, मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की सिर में गोली मारकर की हत्या
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा, अपराधी बेधड़क होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और प्रदेश की पुलिस मानों घोड़े बेचकर सो रही हो। सुरक्षा व्यवस्था को लिए पुलिस द्वारा किए गए सारे दावे टांय-टांय फिस्स हो चुके हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां बीती रात मंगलवार(30 जनवरी) को अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मृतक की पहचान कुमार मुकेश के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर घर के पास ही भोज में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने घेर लिया और सिर में गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को SKMCH भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।