‘20 लाख दो...वरना जान से मार देंगे’ पटना में अपराधियों ने बिल्डर से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

पटना में एक प्राइवेट कंपनी के प्रबंध निदेशक सह बिल्डर सुमित कुमार से अपराधियों ने 20 लाख रंगदारी की डिमांड कर दी है। वरना अपराधियों ने फोन पर जान से हाथ धोने की धमकी दी है। पटना के शास्त्रीनाग थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित बिल्डर सुमित सिंह ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

‘20 लाख दो...वरना जान से मार देंगे’ पटना में अपराधियों ने बिल्डर से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

PATNA: बिहार में हो रहे अंधाधुंध अपराध पर जहां महागठबंधन की सरकार में जंगलराज रिटर्न की बात कह हायतौबा मचाया जा रहा थी, वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार आने के बाद भी अपराधी परचम लहराने से बाज नहीं आ रहे। प्रदेश में अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने में राज्य की पुलिस टांय-टांय फिस्स है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है जहां एक प्राइवेट कंपनी के प्रबंध निदेशक सह बिल्डर सुमित कुमार से अपराधियों ने 20 लाख रंगदारी की डिमांड कर दी है। वरना अपराधियों ने फोन पर जान से हाथ धोने की धमकी दी है। पटना के शास्त्रीनाग थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित बिल्डर सुमित सिंह ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर सुमित कुमार को बीते 2 फरवरी को कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी का डिमांड किया। वहीं रंगदारी नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित से उस कॉल करने वाले अज्ञात शख्स ने फोन पर कुल 3 मिनट 5 सेकेंड बात की है. जिसमे उसने अपने आपको बिजली विभाग का एसडीओ बताते हुए रंगदारी मांगी है।

4 दिन का दिया समय

फिलहाल इस मामले की लिखित आवेदन मिलने पर शास्त्री नगर थाना की पुलिस ऑडियो की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बिल्डर सुमित कुमार सिंह को 2 फरवरी को फोन पर धमकी के साथ रंगदारी मांगने के मामले में 4 दिन के अंदर 20 लाख की डिमांड पूरी करने की मांग की गई है वहीं नही देने पर जान से मारने की बात कही गई है. फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।

पूरे मामले पर शास्त्री नगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। वहीं कुछ पता चलने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी दे पाएंगे।