पटना में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कमिश्नर कुमार रवि समेत डीएम और एसएसपी ने घाटों का लिया जायजा, दिए कई दिशा-निर्देश

राजधानी पटना में आगामी लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने छठ घाटों का जायजा लिया। उन्होंने छठ घाटों पर प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर और एससपी राजीव मिश्रा भी उनके साथ थे।

पटना में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कमिश्नर कुमार रवि समेत डीएम और एसएसपी ने घाटों का लिया जायजा, दिए कई दिशा-निर्देश

PATNA: राजधानी पटना में आगामी लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने छठ घाटों का जायजा लिया। उन्होंने छठ घाटों पर प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर और एससपी राजीव मिश्रा भी उनके साथ थे। कुमार रवि ने बताया कि इस साल छठ महापर्व पिछले वर्षों की तुलना में देरी से है। छठ घाटों पर व्रतियों के लिए सभी जरुरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है।

दरअसल, पटना के दीघा घाट, पीपा पुल घाट, शिवा घाट, एलटीसी घाट, कलेक्ट्रेट घाट, एनआईटी घाट, महेंद्रु घाट, काली घाट, बांस घाट समेत कई ऐसे घाट हैं, जहां पर छठ व्रती पूजा करते हैं. ऐसे में प्रशासन  सभी घाटों पर व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर सजग रहता है। पाटी पुल घाट, दीघा घाट और शिवा घाट पर छठ पूजा को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी चल रही है। साथ ही यह भी चिन्हित किया जा रहा है कि कौन कौन से गंगा घाट खतरनाक हैं। वहीं जिन घाटों पर श्रद्धालुओं को छठ में जाने की अनुमति होगी उन्हीं सारी घाटों पर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट