पटना में बंधक बनाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में परिजनों ने आरोपी के घर पर बोला हमला, सड़क जाम कर काटा बवाल

दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा मठपर निवासी विजेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को बंधक बनाकर पीट पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

पटना में बंधक बनाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में परिजनों ने आरोपी के घर पर बोला हमला, सड़क जाम कर काटा बवाल

DANAPUR/PATNA: दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा मठपर निवासी विजेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को बंधक बनाकर पीट पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर आरोपी के घर पर हमला कर पथराव कर दिया गया. मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. सूचना मिलने पर एएसपी दीक्षा भावरे, दानापुर, खगौल, शाहपुर पुलिस समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते बुझा ने प्रयास करते हुए देखा गया है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात बगल में सव प्यारे लाल की पत्नी के श्रद्धा का भोज खाना खाकर घर वापस आया था. इसी दौरान विजेंद्र राय, पुत्र विशाल कुमार, पूर्णमासी को सुबोध राय, सुभाष राय समेत परिजनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. सोमवार को सुबह विशाल शौच करने बधार में गया था तो आरोपी ने विशाल को मारपीट कर बंधक बनाकर अपने घर लाकर पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दिया. सूचना मिलने के बाद मृतक विशाल के परिजनों पहुंचे तो उनको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिससे स्थानीय लोगों व परिजनों आक्रोशित होकर विरोध करते हुए आरोपी के घर हमला करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया था, परंतु घटनास्थल पर तैनात पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर पथराव कर शीश फोड़ दिया और घर के बाहर खड़ी तीन कार व आधा दर्जन बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर शव रखकर करीब तीन घंटे तक हंगामा व प्रदर्शन करते रहे और एएसपी दीक्षा भावरे ने लोगों को समझाते बुझाते रहे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी गांव में दबंगई दिखाते हैं और किसी को भी मारपीट कर देता है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में आरोपी को घर से निकाल कर हिरासत में लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट