पंजाब को 'उड़ता पंजाब' बनाने की तैयारी बिहार से, मुजफ्फरपुर में 18 क्विंटल नशे की खेप मामले में चंडीगढ़ NCB का बड़ा एक्शन

'उड़ता पंजाब' बनाने की तैयारी बिहार से ही एक शख्स कर रहा था। बिहार से नशे के बड़े खेप की पड़ताल के दौरान इसके तार जुड़ गए। वहीं फिर मुजफ्फरपुर में चंडीगढ़ NCB टीम ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है। मनीष के घर 18 क्विंटल मादक पदार्थ की सप्लाई करने के मामले में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

पंजाब को 'उड़ता पंजाब' बनाने की तैयारी बिहार से, मुजफ्फरपुर में 18 क्विंटल नशे की खेप मामले में चंडीगढ़ NCB का बड़ा एक्शन

पंजाब को 'उड़ता पंजाब' बनाने की तैयारी बिहार से, मुजफ्फरपुर में 18 क्विंटल नशे की खेप मामले में चंडीगढ़ NCB का बड़ा एक्शन

NBC24 DESK - अफीम तस्करी के आरोप में मनीष कुमार उर्फ मोनू कहनानी को चंडीगढ़ एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के अधिकारियों ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से मनीष कहनानी के घर की लगभग तीन घंटे तक तलाशी ली। वहीं, इस दौरान तलाशी में उसके कमरे से करीब पांच लाख 20 हजार नकद, एक सिम कार्ड और साथ ही कई कागजात भी मिले हैं। जिसे एनसीबी ने जब्त भी कर लिया है। यह छापेमारी नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी शनि मंदिर के पास की गई थी। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर एनसीबी उसे चंडीगढ़ लेकर गई। एक पिकअप पर लोड अफीम का 18 क्विंटल पॉपी हस्क 13 मई को जब्त किया गया था। करीब 54 लाख रुपए इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत बताई जा रही है। साथ ही मौके से दो तस्करों तरन तारण जिले के सरहाली कलां थाना के ठठ्ठा निवासी कबाल सिंह और हजूर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। बिहार के मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी स्थित शनि मंदीर के समीप के रहने वाले मनीष कहनानी की ओर से खेप भेजे जाने की जानकारी उसने एनसीबी को दिए गए बयान में दी थी। वहीं इसके आधार पर चंडीगढ़ एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस के सहयोग से मिलकर छापेमारी की और उसकी गिरफ्तारी भी कर ली है।