नालंदा में दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर बदमाश ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को मारी गोली, मच गया हड़कंप

बिहार में अपराधियों का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधियों दिनदहाड़े पुलिस के नाक के नीचे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल बन रहे है।

नालंदा में दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर बदमाश ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को मारी गोली, मच गया हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NALANDA: बिहार में अपराधियों का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधियों दिनदहाड़े पुलिस के नाक के नीचे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल बन रहे है। ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश में अपराधियों का ही राज चल रहा हो और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी हो। ताजा मामला नालंदा से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने तेलहड़ा थाना इलाके के तेलहड़ा प्लस टू हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार के ऊपर स्कूल में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली पैर में लगी है जिसके कारण शिक्षक की जान बच गई। गोली लगने की आवाज जैसे ही गांव वालों को जानकारी मिली तो गांव वाले उस तरफ दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए थे। हालांकि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत पूरी तरह कैद हो गई है।

वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और प्रभारी प्रधानाध्यापक का हाल चाल जाना। अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के बच्चे को परेशान किया जाता था। स्कूल में बच्चों की साइकिल गायब होती थी। इसको लेकर बच्चों से मारपीट भी की जाती थी। इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई थी तो बदमाशों में खौफ की जगह और मनोबल बढ़ गया। इसी को लेकर आज बदमाशों ने स्कूल में घुसकर पहले धमकी दी और फिर गोली चला दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का महौल हो गया। क्षेत्र की लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

पुलिस ने किशोर को किया निरुद्ध

इस मामले को लेकर हिलसा के डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है, लेकिन गोली लगने से शिक्षक जख्मी हुए हैं। इस मामले में एक किशोर को निरुद्ध किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।