दानापुर गंगहरा पंचायत के फुटानी बाजार के हरिजन टोला में लगी आग, पांच घर जलकर खाक

दानापुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज गंगहरा पंचायत के फुटानी बाजार स्थित हरिजनटोली में आज सुबह सात बजे सीपाही राम के घर में खाना खाने के दौरान आग लगने से अनिल राम, सुनील राम, मिठु राम, करिमन राम सहीत पांच लोगों की घर जलकर खाक हो गई।

दानापुर गंगहरा पंचायत के फुटानी बाजार के हरिजन टोला में लगी आग, पांच घर जलकर खाक
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR: दानापुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज गंगहरा पंचायत के फुटानी बाजार स्थित हरिजनटोली में आज सुबह सात बजे सीपाही राम के घर में खाना खाने के दौरान आग लगने से अनिल राम, सुनील राम, मिठु राम, करिमन राम सहीत पांच लोगों की घर जलकर खाक हो गई।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों के सुझबूझ से आग बुझाने में लोग सफल रहे। वहीं स्थानीय लोगों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी अगलगी पीड़ित के बीच आग बुझाने के बाद पहुंचने पर स्थानीय लोगों से गुस्सा एवं नाराजगी जताई और ग्रामीणों ने कहा कि समय पर दमकल की गाड़ी पहुंच जाती तो पीड़ित परिवार को भारी नुक्सान से बचाया जा सकता था।

सीपाही राम सहीत पांच लोगों का खाने पीने का सम्राग्री गेहूं, चावल, दाल, आलू, बर्तन और सभी परिवार के कपड़े चल गई। वहीं स्थानीय समाजसेवी शम्भू गोप ने प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव को सूचना मिलने के उपरांत अकिलपुर थाना में फोन पर बात कर शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंचने को बोलें। भाजपा ने भाई सनोज यादव ने दानापुर अंचलाधिकारी से बात कर अगलगी पीड़ित परिवार के बीच अपने कर्मचारियों को भेजकर जांच कर उचित मुआवजा राशि दे हेतु आग्रह किया।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट