मनेर में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली ,बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिया अंजाम ,थाने के कुछ ही दुरी पर हुई वारदात
पटना में खूनी तांडव: मनेर में ज्वेलरी शॉप मालिक को सरेआम मारी गोलियां, लूटपाट के बाद दहशत में व्यापारी
NBC24NEWSDESK:पटना जिले के मनेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या -07 स्थित कटहरा मोहल्ला के समीप दुकान से बाइक से अकेले जा रहे एक स्वर्ण व्यवसाई को तीन की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने छीना झपटी करते हुए गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग निकले तो देखा कि तीन की संख्या में नकाबपोशअपराधी मौके से भाग रहे है। और खून से लथपथ स्वर्ण व्यवसायी अपने दुकान से कुछ दूर पर गली में गिरा पड़ा हुआ है। घायल स्वर्ण व्यवसायी को स्थानीय लोगों के मदद अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर देख स्वयं व्यवसाय को पटना रेफर कर दिया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है पुलिस ने मौके से एक गोली का खोखा और अपराधियों के कुछ चप्पल बरामद किए हैं। वही पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए जुटी हुई है, घायल स्वर्ण व्यवसायी कि पहचान रसूलपुर मोहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है
थाने के पास वारदात से पुलिसिया इकबाल पर सवाल
एक तरफ पटना पश्चिमी सिटी एस पी भानु प्रताप सिंह मनेर थाना परिसर में लोगो कि फरियाद सुन रहे थे। लेकिन उसी बीच अपराधी थाना परिसर से कुछ दूरी पर ही अपराध को अंजाम देने कि तैयारी कर रहे थे. थाना परिसर से निकलने के कुछ ही देर बाद एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने
स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर फरार हो गए।
मनेर से अवनीश कुमार कि रिपोर्ट
sweetysharma31517