सूखे नशे के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ इतने तस्कर अरेस्ट
औरंगाबाद पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से ब्राउन शुगर के साथ-साथ नकद रुपये भी बरामद किये गए हैं।

AURANGABAD : औरंगाबाद पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से ब्राउन शुगर के साथ-साथ नकद रुपये भी बरामद किये गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कुमार ऋषि ने बताया कि कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि अरई से हसपुरा जानेवाली सड़क में बल्हमा मोड़ के पास बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का अवैध धंधा हो रहा है।
वरीय अधिकारी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया और छापेमारी के लिए निर्देशित किया गया। जब एसआइटी ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इस दौरान चार तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी पुष्कर कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिगन बिगहा निवासी रौशन कुमार, महावीरगंज बाबू अमौना गांव निवासी अनिल यादव एवं बाबू अमौना के ही भीम कुमार के रूप में की गई है।
दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी तस्करों ने अपनी अपराध स्वीकार किया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इनके अलावा और भी ब्राउन शुगर बेचने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। आपको बता दें कि ब्राउन शुगर की एक पुड़िया की कीमत आमतौर पर 300 से लेकर 500 रुपये तक होती है और यह कीमत बेरोजगार युवकों के लिए आसान नहीं होता है। यही कारण है कि नशे के चंगुल में फंसे युवा अपराध का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। जिनको नशे की लत लग गई है, वे पैसे के लिए चोरी-छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह मामला सिर्फ शहर का ही नहीं है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी युवक सूखे नशे के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
औरंगाबाद से दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट