आरा में साढ़े 16 लाख के बाद मुजफ्फरपुर में 38 लाख रूपयों की लूट, मूकदर्शक बनी हुई है बिहार पुलिस..!

बुधवार को आरा में एक्सिस बैंक से साढ़े 16 लाख रुपयों की लूटकांड में पुलिस अभी उलझी ही थी कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी को निशाने बनाते हुए 38 लाख रुपये लूट लिए हैं। घटना को अंजाम दो अपराधियों ने मिलकर दिया है। पूरा मामला अहियापुर थाना के सहबाजपुर का है।

आरा में साढ़े 16 लाख के बाद मुजफ्फरपुर में 38 लाख रूपयों की लूट, मूकदर्शक बनी हुई है बिहार पुलिस..!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR: बुधवार को आरा में एक्सिस बैंक से साढ़े 16 लाख रुपयों की लूटकांड में पुलिस अभी उलझी ही थी कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी को निशाने बनाते हुए 38 लाख रुपये लूट लिए हैं। घटना को अंजाम दो अपराधियों ने मिलकर दिया है। पूरा मामला अहियापुर थाना के सहबाजपुर का है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय कंपनी में 6 कर्मी मौजूद थे। अपराधियों के फरार होने के बाद उन्हीं कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ सीसीटीवी खंगाल रही है।

नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लूट देर रात करीब 12 बजे की बताई गई है। घटना के वक्त कार्यालय में 6 कर्मी थे। उनसे पूछताछ की गई है। कर्मियों का कहना है कि दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

बताया जाता है कि जिस मकान में कंपनी का ऑफिस है वह बुधवार की रात में ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट हो रहा था। दो दिन के कलेक्शन का रुपया था। ये कम्पनी महिला समूह को जोड़कर लोन देने का काम करती है। उसी लोन के पैसे का कलेक्शन हुआ था, जो कार्यालय में पड़ा था। इसी बीच दो अपराधी पहुंच गए और हथियार के बल पर कर्मियों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद कैश ढूंढने लगे। कैश नहीं मिलने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद कार्यालय में रखा करीब 38 लाख रुपया लूट मौके से फरार हो गए।