पटना सिटी में सुबह-सुबह अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

पटना सिटी में अपराधियों का तांडव जारी है, गुरुवार की सुबह-सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए।

पटना सिटी में सुबह-सुबह अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : पटना सिटी में अपराधियों का तांडव जारी है, गुरुवार की सुबह-सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों के मदद से युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला पटना सिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा का पुल के पास का है जहां घात लगाए  अपराधियों ने गोपाल महतो नामक युवक को गोलीमार फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया जाता है की गोपाल महतो पश्चिमी कस्बा के रहने वाले है और वह सब्जी बेचने का कारोबार करते है हर दिन की तरह सब्जी का दुकान खोलने के लिए जा रहे थे तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दे डाला।

वहीं इस पुरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है अब देखना होगा कि इस मामले की गुत्थी पटना पुलिस कब तक सुलझा पाती है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट