बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर, 2 लाख का था इनाम
बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय को शुक्रवार की तड़के सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हरियाणा के गुरुग्राम में बिहार पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान कुख्यात को मार गिराया।
PATNA: बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय को शुक्रवार की तड़के सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हरियाणा के गुरुग्राम में बिहार पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान कुख्यात को मार गिराया। वहीं इस ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस को भी गोली लगने की सूचना है। आपको बता दें कि एनकाउंटर में ढेर हुए बदमाश पर बिहार पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम और बिहार पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए 26 वर्षीय गैंगस्टर सरोज राय पर बिहार में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। सरोज राय गुरुग्राम में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में था। हाल ही में उसने बिहार के सीतामढ़ी से जदयू विधायक से रंगदारी मांगी थी। उसके बाद से ही बिहार पुलिस की उसके पीछे पड़ी हुई थी।