पुलिस को झंडू बाम लगाकर फरार होने वाले एक लाख के इनामी कुख्यात रॉकी को पटना पुलिस ने दबोचा, बहन के घर आया था राखी बंधवाने

बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी एक लाख का इनामी था। बताया जा रहा है कि इनामी अपराधी अपनी बहन के घर राखी बंधवाने के लिए आया था।

पुलिस को झंडू बाम लगाकर फरार होने वाले एक लाख के इनामी कुख्यात रॉकी को पटना पुलिस ने दबोचा, बहन के घर आया था राखी बंधवाने

PATNA: बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी एक लाख का इनामी था। बताया जा रहा है कि इनामी अपराधी अपनी बहन के घर राखी बंधवाने के लिए आया था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराधी को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधी पर कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अपराधी के इतिहास को खंगाल रही है।

बता दें कि गिरफ्तार अपराधी ने सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस के आंखों में झंडू बाम लगाकर फरार हो गया था। आरोपी का नाम नीरज चौधरी उर्फ रॉकी है। रॉकी के साथ पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनका नाम विवेक पटेल और पीयूष गुप्ता बताया जा रहा है। आलम गंज थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार कुख्यात पटना पुलिस को झंडू बाम लगा सिविल कोर्ट से पेशी के बाद कैदी वाहन से फरार हो गया था।

गिरफ्तार तीनों अपराधी जिला के टॉप टेन अपराधी हैं और 1 लाख के इनामी भी हैं। तीनों टॉप-10 कुख्यात अपराधियों का काफी आपराधिक इतिहास है। कुख्यात रॉकी पर 11 विभिन्न मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अन्य जिलों में भी गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट