पटना के फुलवारी शरीफ में सामुदायिक भवन की पूरी छत धड़ाम, चार मजदूर घायल, आंगनवाड़ी भवन भी जर्जर, कभी भी गिर सकता है..

पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के हिंदूनी गांव के पास पुराना सामुदायिक भवन की पूरी छत धड़ाम से जोरदार आवाज के साथ गिर गई। घटना जिस वक्त हुआ सामुदायिक भवन में कई लोग मौजूद थे, छत के मलबे के नीचे आकर चार मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए।

पटना के फुलवारी शरीफ में सामुदायिक भवन की पूरी छत धड़ाम, चार मजदूर घायल, आंगनवाड़ी भवन भी जर्जर, कभी भी गिर सकता है..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के हिंदूनी गांव के पास पुराना सामुदायिक भवन की पूरी छत धड़ाम से जोरदार आवाज के साथ गिर गई। घटना जिस वक्त हुआ सामुदायिक भवन में कई लोग मौजूद थे, छत के मलबे के नीचे आकर चार मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायल मजदूरों को आनन फानन लोगों ने बाहर निकाल उनकी जान बच्चाई।

घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड सचिव सीपीआईएमएल गुरुदेव दास पहुंचे और एंबुलेंस बुलवाकर राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल भेजवाया। सभी घायल मजदूर स्थानीय निवासी है. घायल मजदूर में बीरबल मांझी 25 वर्ष का सर फट गया। उसके सर में 10 टांका लगाया गया। हरदेव मांझी के जांघ की हड्डी टूट गई उसे अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। इनके अलावा रंजन मांझी सुदर्शन मांझी को भी  गंभीर चोट लगी है उनका इलाज हिंदुनी के निजी अस्पताल में चल रहा है। नेताओं ने सरकार से इन गरीब घायल मजदूर के परिवार वालों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। काकीन के घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं मां-बाप बुजुर्ग है पत्नी है जब तक इलाज रत है परिवार के अनाज पानी भोजन का इंतजाम सरकारी स्तर पर किया जाए.घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचने में गुरुदेव दास के साथ रामकुमार दास कामेश्वर पंडित अर्जुन मांझी ने भी सहयोग किया।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट