दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के छत का ऊपरी हिस्सा गिरा, 1 की मौत, 5 घायल, मृतकों को 20 लाख और घायलों को 3 लाख मुआवजे का ऐलान
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर सुबह तड़के बड़ा हादसा हो गया. छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे इसके मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गईं.
New Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर सुबह तड़के बड़ा हादसा हो गया. छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे इसके मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गईं. हादसे में एक की मौत हो गई है. 5 लोग घायल हैं. इन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं. पुलिस की टीम लगी हुई है. रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने हादसे की जानकारी दी है. बताया है कि कई गाड़ियों का नुकसान हुआ है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.
मृतक की पहचान आशीष (32) पुत्र रमेश निवासी विजय विहार शनि बाजार फेज 1 रोहिणी के रूप में हुई है.दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से फ्लाइट ऑपरेशन को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, "मृतकों के लिए 20 लाख रुपए और घायलों के लिए 3 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.
आपको बता दें कि टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से जाने और आने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि टर्मिनल 1 आगमन पर उड़ानें भी संचालित हो रही हैं. हालांकि, टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गई हैं:
इंडिगो और स्पाइसजेट ने टर्मिनल 1 से जाने वाली अपने सभी फ्लाइट्स को दोपहर दो बजे तक के लिए कैंसिल कर दिया है.
वहीं अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल की छत गिरने से मलबे के नीचे 06 लोग दब गए थे. उन्हें निकाला गया और मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसमें एक की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.