मेकरा दियारा में एसटीएफ की अपराधियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार और गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ ने मोकामा और पंडारक पुलिस के सहयोग से मेकरा दियारा में एक भीषण मुठभेड़ के बाद दो मोस्टवांटेड अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ ने गंगा दियारा में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ ने मोर्चा थाम लिया और आत्मरक्षार्थ फायरिंग की।

मेकरा दियारा में एसटीएफ की अपराधियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार और गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

MOKAMA : बिहार एसटीएफ ने मोकामा और पंडारक पुलिस के सहयोग से मेकरा दियारा में एक भीषण मुठभेड़ के बाद दो मोस्टवांटेड अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ ने गंगा दियारा में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ ने मोर्चा थाम लिया और आत्मरक्षार्थ फायरिंग की।

 पुलिस की फायरिंग से घबराकर अपराधी भाग खड़े हुए, लेकिन मुकेश राय और अर्जुन राय पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो राइफल, एक कट्टाए 53 राउंड गोली, दस खोखा, एक मिस फायर गोली और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में थे। 

इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर एटीएफ और पुलिस ने कार्रवाई की।पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ ने भी आत्ररक्षार्थ गोलियां चलाई। इस दौरान कई अपराधी फरार हो गए, लेकिन दो बदमाशों को राइफल और कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।