लोजपा (रामविलास) के तरफ से जारी कर दी गयी 11 लोकसभा प्रभारियों की सूची....

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी पुरजोर तैयारी कर रही हैं. इस कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए लोजपा (रामविलास) ने 11 लोकसभा प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है.

लोजपा (रामविलास) के तरफ से जारी कर दी गयी 11 लोकसभा प्रभारियों की सूची....
लोजपा (रामविलास) के तरफ से जारी कर दी गयी 11 लोकसभा प्रभारियों की सूची....
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA:इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी पुरजोर तैयारी कर रही हैं. इस कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए लोजपा (रामविलास) ने 11 लोकसभा प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है.

बता दें, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के 11 पदाधिकारियों को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है. साथ ही सभी लोकसभा प्रभारियों को जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों से संपर्क कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगने को कहा गया है. इसे लेकर पार्टी ने 11 लोकसभा प्रभारी की लि्स्ट जारी कर दी है.

मालूम हो, हाजीपुर के लोकसभा चुनाव प्रभारी अरविंद कुमार सिंह बनाये गये हैं. वही जमुई अमरनाथ सिंह उर्फ अमर कुशवाहा, खगड़िया-सुरेश भगत, समस्तीपुर-मिथिलेश निषाद,वैशाली-राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, नवादा-अभय कुमार सिंह, गोपालगंज-परशुराम पासवान, सीतामढ़ी-डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, वाल्मीकि नगर-सुरेंद्र विवेक, बेगूसराय-इंदू कश्यप और जहानाबाद-रामाश्रय शर्मा उर्फ पुनदेव शर्मा को जिम्मेवारी दी गयी हैं.