महादलित समाज के लोगों ने सांसद को सौंपा स्मार पत्र, सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड के निर्माण को पुनः चालू कराने का किया मांग
नवादा जिले के हिसुआ आगमन पर महादेव मोड़ के समीप रविवार को महादलित समुदाय के लोगों ने सांसद विवेक ठाकुर का गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया
NAWADA: नवादा जिले के हिसुआ आगमन पर महादेव मोड़ के समीप रविवार को महादलित समुदाय के लोगों ने सांसद विवेक ठाकुर का गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने महादलित परिवार के द्वारा एक स्मारपत्र उन्हें सौंपा गया। जिसका अवलोकन कर उन्होंने उपस्थित लोगों का आश्वाशन दिया। इस संबंध में महादलित विकास मिशन के अध्यक्ष बनवारी राम ने बताया कि हमलोग गरीब लगभग 400 महादलित अनुसूचित जाति परिवार महादेव मोड़ हिसुआ के स्थानीय निवासी हैं। हिसुआ नगर परिषद वार्ड नं०- 20 पुराना वार्ड नं०- 14 स्थित मौजा हिसुआ थाना नं०-69, खाता नं०- 890 प्लॉट नं०- 2645 रकवा 10डिसमिल है। उक्त भूमि पर जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा 2007/ महा० मिशन, 22 अक्टूबर.2022 तहत सामुदायिक भवन-सह-वर्कसेड निर्माण हेतु अनुशंसा प्राप्त हुआ है तथा भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवादा सदर के कार्यालय का पत्रांक-174 नवादा, दिना 21मार्च 2017 के आलोक में नगर पंचायत हिसुआ स्थित वार्ड नं०- 14 वर्तमान वार्ड नं 20 में महादलित परिवार हेतु सामुदायिक भवन-सह-वर्कसेड निर्माण के लिए अनुशंसा प्राप्त है।
निर्माण में कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा कार्य में बाधा/रोक लगाए जाने कि स्थिति में अंचलाधिकारी हिसुआ के द्वारा उक्त जमीन/स्थल पर दिनांक-09 अगस्त 2022 को निरीक्षण किया गया। जाँचोपरान्त आज तक न कोई रिपोर्ट दिया गया और न हीं रोके गये कार्य को प्रारम्भ किया गया, जिससे कार्य अभी तक बाधित है। जिसको लेकर रविवार को सांसद विवेक ठाकुर को स्मार पत्र देकर निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक लोगों के विरूद्ध ठोस निर्णय लेते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करने की मांग किया । इस दौरान महादलित परिवार के लोगों ने ढोल-बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। मौके कृष्णा चौधरी उर्फ कीरो चौधरी, विनोद रविदास,चुरावन रविदास, बाल्मीकि रविदास, चंदन रविदास, विनोद चौधरी, सनीष चौधरी, छोटन रविदास, पिंटू चौधरी, फूला देवी, चम्पा देवी, बलराम रविदास, पिंटू रविदास, मिथिलेश रविदास आदि लोगों ने स्वागत किया।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट