लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 6 सालों से किया जा रहा परेशान, आखिर क्या हैं इसकी पूरी वजह!

तेजप्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,'हमें 6 साल से परेशान किया जा रहा है'. अब उनके इस ट्वीट के बाद राजनीती गलियारों में तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 6 सालों से किया जा रहा परेशान, आखिर क्या हैं इसकी पूरी वजह!

पटना : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद ऐसे ही लालू परिवार में काफी बौखलाहट हैं, इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक पोस्ट कर सियासी हलचल तेज कर दिया हैं. वही, तेजप्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

बता दें, तेजप्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,'हमें 6 साल से परेशान किया जा रहा है'. अब उनके इस ट्वीट के बाद राजनीती गलियारों में तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

मालूम हो कि, तेजप्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद दो अटकलें लगाई जा रही हैं. पहली अटकलबाजी यह है कि उनकी शादी के 6 साल पूरे होने वाले हैं. उनके ट्वीट से यह भी लग रहा है कि वो अपनी पारिवारिक परेशानियों का जिक्र कर रहे हों. क्योकि, तलाक को लेकर लगातार कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं दूसरी अटकलबाजी यह है कि परिवार के अधिकतर सदस्यों पर ईडी और सीबीआई का मुकदमा चल रहा है जिसके चलते बार-बार पूछताछ के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है. लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव के ऊपर ईडी की तलवार लटक रही है. हालांकि, अब तेजप्रताप यादव किस तरह की परेशानी की बात कर रहे हैं यह तो वही बता सकते हैं, बाकी उनके इस ट्वीट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.