एनडीए की नयी सरकार में जीतन राम मांझी ने किया एक और मंत्री पद का डिमांड, कहा- मुख्यमंत्री का ऑफर मिला था....

पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी एनडीए की नयी सरकार से अपनी पार्टी के लिए एक और मंत्री पद का मांग किया हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मुझे महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद का ऑफर था. हालाँकि, उन्होंने ये भी बताया की मुझसे सीधी बात नहीं की गई मगर मेरे लोगों को कहा गया.

एनडीए की नयी सरकार में जीतन राम मांझी ने किया एक और मंत्री पद का डिमांड, कहा- मुख्यमंत्री का ऑफर मिला था....

PATNA: पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी एनडीए की नयी सरकार से अपनी पार्टी के लिए एक और मंत्री पद का मांग किया हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मुझे महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद का ऑफर था. हालाँकि, उन्होंने ये भी बताया की मुझसे सीधी बात नहीं की गई मगर मेरे लोगों को कहा गया.

उन्होंने कहा, नई सरकार में निर्दलीय विधायक को भी मंत्री बनाया गया है. यही नहीं उन्हें मनचाहा विभाग देने की भी बात कही जा रही हैं. मेरी पार्टी के पास तो चार विधायक और एक विधानपार्षद हैं, ऐसे में दो मंत्री पद तो जरूर मिलना चाहिए. साथी ही मांझी ने कहा, अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह अन्याय होगा.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा- दो मंत्रीपद को लेकर उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा अमित शाह और नित्यानंद राय से भी बात हुई है. अमित शाह ने इसे थोड़ा मुश्किल बताया था मगर उनके लिए मुश्किल को आसान करना बड़ी बात नहीं है. मांझी अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार को मंत्री बनाना चाहते हैं. उनके अनुसार मगध क्षेत्र में समन्वय के लिए एक दलित के साथ सवर्ण जाति का भी मंत्री जरूरी है.

इसके साथ ही विभागों के बंटवारे और मंत्रिमंडल विस्तार में देरी पर भी मांझी ने कहा कि मेरे 44 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा हो रहा है. अब तक सुबह शपथ होता था और शाम तक मंत्रियों को विभाग बांट दिया जाता था. उन्होंने कहा की उम्मीद है पांच फरवरी तक मंत्रिमंडल विस्तार के साथ मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जायेगा.

मालूम हो, नई सरकार के गठन के बाद हम से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को मंत्री बनाया गया है.